एमपी नाउ डेस्क
Tanvi The Great premieres at Cannes 2025: कॉन्स 2025 में दिग्गज बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म तन्वी द ग्रेट का पिछले दिनों 17 मई को देर रात प्रीमियर हुआ। प्रीमियर में इस फिल्म ने दर्शकों ने जमकर तारीफें बटौरी, फिल्म की कहानी एक ऐसी बेटी की है जो अपने पिता के एक सपने के लिए सेना में भर्ती होना चाहती है लेकिन उसकी सबसे बड़ी चुनौती आटिज्म डिजार्डर नामक एक बीमारी है जिससे वह पीड़ित है। आटिज्म डिजार्डर एक ऐसी बीमारी है जिसमें पीड़ित व्यक्ति को विकास संबंधी गड़बड़ी हो जाती है। जिससे पीड़ित व्यक्ति को बातचीत करने में, पढ़ने-लिखने में और समाज में मेलजोल बनाने में परेशानियां आती हैं। ऐसे में तन्वी (शुभांगी) दत्त के सामने बड़ी चुनौती है कि वह इस बीमारी से पार करके कैसे अपने पिता का सपना पूरा करेगी या करेगी भी यह नहीं?
फ़िल्म में शुभांगी दत्त, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, अरविंद स्वामी, करण टाकेर के अलावा गेम ऑफ थ्रोंस के अभिनेता इयान ग्लेन ने भी अभिनय निभाया है। तन्वी द ग्रेट फिल्म को लेकर कई अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों और फिल्म निर्देशकों ने टिपण्णी की है। इस फिल्म को लेकर दक्षिण अफ्रीकी फिल्म निर्देशक ओलिवर श्मिट्ज़ ने कहा, "मैं एक निर्देशक हूँ, मैंने फ़ेस्टिवल में 4 फ़िल्में चुनी हैं और यह प्रीमियर अब तक के सबसे अनोखे और मार्मिक प्रीमियर में से एक है। यह एक नज़रिया है, यह नया है, और यह ताज़ा है। यह मानव स्वभाव और बहिष्करण के बारे में बहुत कुछ कहता है। आज रात मैंने जो फ़िल्म देखी, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ। धन्यवाद।"
ओलिवर श्मिट्ज़ के अलावा अर्मेनियाई फिल्म निर्माता आर्मेन ग्रेग ने फिल्म को लेकर अपनी टिपण्णी में कहा, "सर, मैं दो दिन पहले आपकी फिल्म देख रहा था, यह मेरे दिमाग को झकझोर कर रख देने वाली थी। मैं फिल्म देखकर बाहर आया, मैं रो रहा था। आपको याद है, मैंने आपको थिएटर में भी बताया था। मुझे भारतीय फिल्में बहुत पसंद हैं, मैं बचपन में आपकी सभी फिल्में देखता था और आज मैं आपके सामने खड़ा हूं और आपकी फिल्म के बारे में कुछ कह रहा हूं, यह बहुत खूबसूरत है।"
फ़िल्म को लेकर दर्शकों की राय और टिपण्णी के वीडियो अभिनेता अनुपम खेर ने स्वयं ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए है। इसके अलावा भारतीय फिल्म समीक्षक वरिष्ठ फिल्मी पत्रकार जो अक्सर अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल होते है अजीत राय ने फिल्म को लेकर अपनी टिपण्णी में कहा, "फिल्म में अनुपम खेर की सफलता है कि उन्होंने भारतीय सेना के गौरवगान और महिमामंडन से बचते हुए फिल्म को मानवीय रिश्तों पर फोकस रखा है और भटकने नहीं दिया है। उन्होंने निर्देशक के रूप में गीतों का कल्पनाशील फिल्मांकन किया है। फिल्म के एक गीत की कोरियोग्राफी बहुत उम्दा और आकर्षक है"
आपको बता दे, फिल्म के निर्देशक और निर्माता दोनों ही अनुपम खेर है। उन्होंने फिल्म के प्रीमियर के दौरान फिल्म निर्माण को लेकर आए विचार में अपनी टिपण्णी में कहा, "इस फिल्म की पटकथा लिखने में दो साल लगे। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म को बनाने का विचार तब आया जब वे अपने भाई की बेटी से मिले जो आटिज्म डिजार्डर से गुजर रही थी।" यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
अरविंद साहू (AD) Freelance मनोरंजन एंटरटेनमेंट Content Writer हैं जो विभिन्न अखबारों पत्र पत्रिकाओं वेबसाइट के लिए लिखते है। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी सक्रिय है, फिल्मी कलाकारों से फिल्मों की बात करते है। एशिया के पहले पत्रकारिता विश्वविद्यालय माखन लाल चतुर्वेदी के भोपाल कैम्पस के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के छात्र है।
0 Comments